
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलर्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वक्त से कदम उठाकर आत्महत्या करने जा रहे दो छात्रों की जान बचा ली। असम के छात्र ने आत्महत्या करने से पूर्व पंखे की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर गुडबाय लिख दिया था। वही, आत्महत्या करने जा रहे गुरुग्राम के छात्र ने लिखा कि वह तनाव का बहुत ज्यादा शिकार हो गया है। छात्र के एग्जाम में नंबर कम आने पर माता-पिता ने उसको डांट दिया था। इस बात पर छात्र ने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म और पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए छात्रों पर निगरानी की जाएगी।
मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के अनुसार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों को देखते हुए पुलिस शुक्रवार सुबह के वक्त से ही अलर्ट हो गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखने वाली टीमों की संख्या को 2 से बढ़ाकर कुल 6 कर दिया गया था और इसके अलावा ये सब देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई थी। परीक्षा के परिणाम आने के बाद में पुलिस को पहला अलर्ट फेसबुक पर मिला, फेसबुक पर असम के 10वीं के छात्र ने कमरे की पंखे की एक फोटो डालकर पोस्ट पर गुडबाय लिखा हुआ था।
इससे पुलिस ने आशंका जताई कि छात्र आत्महत्या कर सकता है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जल्द से असम पुलिस को जानकारी दी और छात्र के घर पर असम पुलिस को भेजा गया। पुलिस वक्त से मौके पर पहुंची गयी और उस छात्र को बचा लिया। मामले में दिल्ली पुलिस के कहने पर असम पुलिस ने छात्र और उसके माता-पिता की काउंसलिंग कराई। इस तरह से दिल्ली पुलिस ने वक्त रहते सैकड़ों किलोमीटर दूर एक छात्र की ज़िन्दगी बचा ली।
इसके बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को दूसरा अलर्ट मिला, जिसमें एक छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि वह अब तनाव का शिकार हो गया है और अब एक खतरनाक कदम उठाने के लिए सोच रहा है। फिर पुलिस ने छात्र का घर का पता किया तो गुरुग्राम का अड्रेस निकला। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर पुलिस को छात्र के घर पर भेजा। यहां जाने पर पुलिस को पता लगा कि छात्र के 12वीं परीक्षा में नंबर कम आए थे और इस पर उसे माता-पिता ने बहुत डांट दिया था। जाच करने पर माता-पिता की कमी सामने आई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के संग मिलकर छात्र के माता-पिता की काउंसलिंग कराई और साथ ही छात्र को भी समझाया।
यह भी पढ़ें: स्वरूप नगर में झगड़े के दौरान दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस