दिल्ली
दिल्ली पुलिस लॉन्च करेगी FM रेडियो, मिलेगी दिल्ली से जुड़ी हर अपडेट
'दिल्ली पुलिस रेडियो FM', दिल्ली वालों के लिए एक विशेष सूचना। आने वाले दिनों में दिल्ली वासियों को ऐसा ही कुछ रेडियो एफएम पर सुनाई देगा

‘दिल्ली पुलिस रेडियो FM’, दिल्ली वालों के लिए एक विशेष सूचना। आने वाले दिनों में दिल्ली वासियों को ऐसा ही कुछ रेडियो एफएम पर सुनाई देगा। पॉडकास्ट के बाद दिल्ली पुलिस अब बहुत जल्द को अपना रेडियो एफएम ला रही है।
इसका ऐलान पुलिस कमिशनर राकेश अस्थाना ने गुरुवार को अपनी सालान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। पुलिस अफसरों ने बताया कि रेडियो एफएम के जरिए न सिर्फ दिल्ली पुलिस की तमाम डिजिटल सेवाओं से जागरूकता वाले कार्यक्रम चलाए जाएंगे, बल्कि अपराध के खिलाफ कारगर कदमों की जानकारी भी दी जाएगी।
साथ ही, ट्रैफिक से जुड़ी हर अपडेट लोगों से साझा की जाएगी। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ‘हम बहुत जल्द दिल्ली में ड्रोन टेक्नॉलजी का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल करेंगे।
ये भी पढ़े: दिल्ली में नर्सरी से 8वीं के स्टूडेंट्स, बिना परीक्षा दिए होंगे पास