दिल्लीवासी नहीं झेलेंगे अब गर्मी में पेयजल संकट, DJB ने बनाया Summer Action Plan
जल बोर्ड द्वारा गर्मी के मौसम में दिल्लीवासियों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए Summer Action Plan तैयार कर लिया गया है

दिल्ली में अब गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के चलते पानी का संकट भी एकदम से बहुत सी जगह बढ़ते दीखता है जिसके लिए अब जल बोर्ड द्वारा गर्मी के मौसम में दिल्लीवासियों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए जमीनी हकीकत का पता लगाकर उनके लिए समर एक्शन प्लान (Summer Action Plan) तैयार कर लिया गया है।
बता दें कि बोर्ड अपने इस प्लान को इस महीने तक लागू कर देगा और बोर्ड द्वारा विधायकों से बातचीत कर पेयजल किल्लत वाले बहुत से इलाकों के बारे में पता कर उनमें पानी उपलब्ध कराने का भी प्लान बनाया जा रहा है। साथ ही बोर्ड इन इलाकों में टैंकरों और वाॅल्व संचालित कर पानी भजन न पूरा प्रयास करेगा।
जल बोर्ड की पानी सप्लाई करने की तैयारी
- DJB द्वारा 9 वाटर पूरिफिएर प्लांट्स से 865 MGD पानी उपलब्ध होता है।
- रैनीवेल और ट्यूबवेल के माध्यम से 125 MGD पानी उपलब्ध होता है।
- खासकर पेयजल से प्रभावित दिल्ली के इलाकों में 1050 टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।
- वही पेयजल की मांग वाले इलाकों में अब पानी उपलब्ध कराने के लिए 96 वाटर ATM और ई-प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।
पेयजल संकट से प्रभावित रहने वाले ये है इलाके
जगतपुरी एक्सटेंशन, नाहरपुर गांव, जगतपुर, नांगल राया, आरके पुरम, दिल्ली कैंट, न्यू अशोक नगर, ललिता पार्क, त्रिनगर, महिपालपुर, समालखा, रंगपुरी, बिजवासन, राज नगर, रोशनपुरा, धर्मपुरा, संगम विहार, मूलचंद कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, गोविंदपुरी, निहाल विहार, मुंडका, नांगलोई, बक्करवाला, कराला, कंझावला, घेवरा, बवाना, कुतुबगढ़, नत्थूपुरा, राजौरी गार्डन, यमुना विहार, समयपुर, बुद्ध विहार, धीरपुर गांव, आजादपुर, मोती नगर, लाजवंती गार्डन आदि।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण