दिल्ली

Delhi School News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण क्या फिर बंद हो सकते हे स्कूल?

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर तेज रफ़्तार से अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर आज DDMA की बैठक होगी जिसमे फैसला होगा की स्कूल खुलेंगे या नहीं

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर तेज रफ़्तार से अपने पैर पसार रहा है बता दें कि दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों के छात्रों के कोविड संक्रमित होने के बाद लोगों की और चिंता बढ़ी है. हालाँकि, दिल्ली सरकार प्रशाशन ने जरूरत पड़ने कक्षाओं को दुबारा से बंद करने की बात कही है।

दिल्ली में कोविड की स्तिथि को देखते हुए आज 20 अप्रैल को DDMA की खास बैठक होने जा रही है जिसमें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी पाबंदियों पर फैसला संभव है. इसी के साथ स्कूलों में पढ़ाई को लेकर भी किसी नए प्लान पर निर्णय लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते दिन 632 नए केस दर्ज की गए है इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर साढ़े चार फीसदी पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1274 तक पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ से अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है जिसके चलते स्कूलों केर बंद होने की संभावना फिर से बढ़ गई है।

दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक दिए गए निर्देशों के मुताबिक किसी भी स्कूल में कोरोना केस आने पर उस कक्षा को अस्थाई रूप से बंद किया जाना चाहिए। इसके अलावा कोई स्टूडेंट या फिर कोई टीचर के पॉजिटिव पाए जाने पर स्कूल पूरे परिसर को बंद करने का फैसला ले सकता है।

Tax Partner

यह भी पढ़े: कोरोना के चलते BCCI ने लिया बढ़ा फैसला, बदल सकता है दिल्ली का अगला मैच वेन्यू

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button