Delhi School Reopen: फरवरी से खुल सकते हैं कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल
घर बैठे पढ़ाई कर रहे बच्चों को दिल्ली सरकार दे सकती है खुशखबरी। एक बार फिर से 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू हो सकती है

घर बैठे पढ़ाई कर रहे बच्चों को दिल्ली सरकार दे सकती है खुशखबरी। एक बार फिर से 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू हो सकती है।
लेकिन स्कूल आने की अनुमति सिर्फ उन छात्रों को दी जायेगी जो वैक्सीनेटेड होंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 15 से 18 साल के 85% से अधिक छात्रों ने वैक्सीन डोज़ ले ली है। इस बात की सम्भावना है कि हफ्ते के भीतर 100% वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा कर लिया जाएगा।
दिल्ली निदेशालय ने बताया कि जो छात्र अभी तक वैक्सीनेटेड नहीं हुए हैं वो वैक्सीनेटेड होने के बाद स्कूल आएंगे। स्कूल खोलने के संबंध में दिल्ली सरकार DDMA की होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव रख सकती है।
शिक्षा निदेशालय के एक बड़े अधिकारी के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहता है तो पहले बड़ी क्लास के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। हालांकि अगर बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते तो उनके लिए पढ़ाई ऑनलाइन सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़े: सिगरेट ना लाने पर, चाक़ू से गोदा