
दिल्ली डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने अपने नए आदेश में कहा है कि दिल्ली में 18 जून तक स्कूल खुले रहेंगे। इसके तहत अब गर्मियों की छुट्टियां केवल 10 दिन की होगी। डीओई के इस आर्डर के पश्चात शिक्षक और बच्चे दोनों ही चिंता में आ गए है। इसकी वजह तपती गर्मी और लू है।
बता दें कि इस साल भीषण गर्मी ने देश के कई राज्यों में कहर बरसा रखा है। ऐसे में कई राज्यों ने गर्मियों की छुट्टियां जल्दी कर दी। लेकिन दिल्ली में इससे उलट फैसला लिया गया है। वही सबकी परेशानी यही है कि अगर इतनी गर्मी में बच्चे आते है तो वह बीमार पड़ सकते है।
डीओई ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के कारण पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ था। जिसके बाद अब क्लासेस कवर करने के लिए 15 जून का समर कैंप का आयोजन किया गया है। वही 18 जून से समर विकेशन स्टार्ट होंगे और 28 जून को स्कूल दोबारा खुल जायेगे।
यह भी पढ़े: आंबेडकर विश्वविद्यालय में 2300 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे दो नए परिसर