अपराधदिल्ली

Delhi: बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर चुराए ढाई किलो हीरे और सोने के गहने

पुलिस सूत्रों ने बताया की शिकायत मिलने के बाद प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला, जिसमें कुछ संदिग्धों बैग लेकर जाते दिखाई..

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने शिव गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में घुसकर एक ज्वेलर का बैग चुरा लिया। बैग में करीब एक करोड़ के हीरे व सोने के गहने थे, जिन्हें ज्वेलर चांदनी चौक से खरीदने के बाद वाराणसी लेकर जा रहे थे। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब ज्वेलर बैग को सीट के नीचे रखने के बाद बाथरूम चले गए थे।

पीड़ित की शिकायत पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, वाराणसी निवासी दिलीप सिंह का गहने का कारोबार है। उनका वाराणसी में बाबा अमरनाथ ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है।

पुलिस को दी शिकायत में दिलीप सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को वह वाराणसी से दिल्ली निवासी अपनी बहन के पास आए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह चांदनी चौक के कूंचा महाजनी में दो ज्वेलरों से करीब ढाई किलो हीरे व सोने के गहने खरीदे थे, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

शाम को उन्हें शिव गंगा एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए जाना था। वह गहने का बैग लेकर स्टेशन पहुंचे व ट्रेन में जाकर बैठ गए। उन्होने बैग को सीट के नीचे रख दिया। करीब 15 मिनट बाद वह सीट से उठकर बाथरूम गए। वहां से वापस आने पर बगल की सीट पर बैठे बुजुर्ग ने बताया कि एक युवक उनका बैग लेकर ट्रेन से उतरा है।

वह तुरंत प्लेटफार्म पर उतरे व बैग की तलाश करने लग गए। काफी तलाश करने के बाद भी जब बैग का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला, जिसमें कुछ संदिग्धों को बैग लेकर जाते देखा गया है। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।

Hair Crown Salon

यह भी पढ़े: Delhi: विमान कंपनी की केबिन क्रू मेंबर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button