Delhi Traffic Jam: सेंट्रल दिल्ली के कई इलाको में लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे वाहन

देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में वीरवार सुबह भारी जाम लग गया। यह जाम उस वक्त लगा जब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल

देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में वीरवार सुबह भारी जाम लग गया। यह जाम उस वक्त लगा जब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल दिल्ली के दौरे पर आए रहे थे। पुष्मकमल हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मिले।

ट्रैफिक जाम की वजह से वाहन चालकों के लिए अपने काम पर पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया। इस मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उन्हें ITO, राजघाट तथा दिल्ली गेट के पास यातायात जाम के बारे में कई कॉल मिले, जो हैदराबाद हाउस के पास थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ वार्तालाप किया।

इस ट्रैफिक जाम को लेकर काफी लोगों ने ट्वीट भी किया। ट्वीटर पर एक युवक ने लिखा कि वह आईटीओ के पास हैवी ट्रैफिक की वजह से एक घंटा तक रुके रहे। दूसरे शख्स ने कहा कि लक्ष्मी नगर से आईटीओ तक एक ही खंड में लगभग एक घंटे तक इंतजार करने की शिकायत की .


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

 

Exit mobile version