दिल्लीदिल्ली एनसीआर

Delhi Water Crisis: गंगनहर में दूषित पानी आने से इन इलाकों में बड़ा पेयजल संकट

गंग नहर में अचानक दूषित पानी आने से संयंत्र पूरी क्षमता से चलने बंद हो चुके हैं और यही कारण है दोनों संयंत्र दूषित पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहे हैं

दिल्ली में वैसे ही आये दिन पानी की समस्या लोगों के लिए रहती है और इसी के चलते एक और बुरी खबर सामने आयी है जहां गंगनहर में दूषित पानी आने के कारण राजधानी दिल्ली में पेयजल संकट पैदा हो चुका है। जिसका मतलब है की नहर में मुरादनगर से दूषित पानी आना शुरू हो गया है और इससे अब जल बोर्ड के भागीरथी व सोनिया विहार जलशोधक संयंत्र (Water Treatment Plant) में उत्पादन बहुत प्रभावित हो गया है। साथ ही दोनों संयंत्रों से राजधानी के करीब 25% इलाकों में पेयजल आपूर्ति होती है और ऐसे में पिछले हफ्ते ही गंगनहर से पानी कम मिलने के कारण इन इलाकों में अब जल संकट हो गया है।

बता दें कि जल बोर्ड के चलते, गंग नहर में अचानक दूषित पानी आने से संयंत्र पूरी क्षमता से चलने बंद हो चुके हैं और यही कारण है दोनों संयंत्र दूषित पानी को पूरी तरह साफ नहीं कर पा रहे हैं। वही इस बारे में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

लेकिन अभी तक भी गंगनहर में दूषित पानी आना बंद नहीं हो पाया है और यही कारण है कि इन दोनों संयंत्रों से काफी कम दबाव से आपूर्ति हो रही है और इसका सीधा असर नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के इलाकों पर पड़ने वाला है।

ये है इलाके

MCD के तमाम इलाकों के साथ-साथ गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, सराय काले खां, ओखला, बदरपुर, सरिता विहार, वसंत कुंज, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, महरौली, ग्रेटर कैलाश, लोधी रोड, काका नगर साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, जल विहार आदि इलाकों में जल संकट पैदा हो गया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button