Delhi Water Crisis: जल्द भरकर रख लें पानी, आज शाम से इन इलाकों में रहेगा संकट
राजधानी में पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत की परेशानी सामने आ रही है. होली से पहले भी दिल्ली के काफी इलाकों में पानी

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत की परेशानी सामने आ रही है. होली से पहले भी दिल्ली के काफी इलाकों में पानी की सप्लाई को लेकर बहुत समस्या आई थी. अब एक बार फिर दिल्ली जल बोर्ड ने आज शाम से कुछ इलाकों में पानी की किल्लत की बात कही है. दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है.
दिल्ली जल बोर्ड ने क्या बताया?
अगर दिल्ली जल बोर्ड की मानें तो आज यानी 10 मार्च की शाम से लेकर 11 मार्च की सुबह तक काफी इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने बताया की वज़ीराबाद में एक डिलीवरी लाइन को बदलने की वजह से, 40 एमजीडी का संयंत्र बंद रहेगा, जिससे शुक्रवार शाम और शनिवार की सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
इन इलाकों में होगी परेशानी:
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई सुचना के मुताबिक, मजनू का टीला, हनुमान मंदिर, राजघाट और आसपास के इलाके, एलएनजेपी अस्पताल, आईटीओ, सचिवालय, एनडीएमसी, आईपी इमरजेंसी, आईजी स्टेडियम, तिलक मार्ग, चिड़ियाघर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, डिफेंस कॉलोनी, मूलचंद, ग्रेटर कैलाश, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट और इन इलाकों के नजदीक के सभी इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड की अपील:
दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाकों के लोगों से अपील की है कि वो अपनी जरूरत मुताबिक पानी पहले से ही स्टोर करके रख लें. वहीं, दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वॉटर टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
हेल्पलाइन नंबर:
Due to replacement 600 mm dia. delivery line of Pump set No.-03 with NRV and Sluice Valve at 1st 40 MGD plant with allied work at Wazirabad Water Works. Water supply shall be affected on 10/03/2023 in the evening & morning of 11/03/2023 in the following areas.#DjbWaterAlert pic.twitter.com/kd8qLPtiRM
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) March 9, 2023
दिल्ली जल बोर्ड ने हर इलाकों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल