दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली बनेगा अब झीलों का शहर जहां विकसित होगी 50 झीलें, मिलेगी ये सुविधाएं

दिल्ली को जल्द ही झीलों का शहर बनाने कि योजना शुरू हो चुकी है, जहां कई क्षेत्रों में 50 झीलों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जायेगा

दिल्ली में बहुत से निर्माण कार्य चल रहे है जहां लोगों को सुविधाएं मिल सके। साथ ही कई निर्माण दिल्ली के पर्यावरण में सुधार और लोगों को परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए भी बहुत सी जगह बनाई जा रही है। ऐसा ही निर्माण जल्द दिल्ली में कई जगह देखने को मिलेगा जहां अब 50 झीलों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जायेगा।

बता दें कि सरकार द्वारा दिल्ली को जल्द ही झीलों का शहर बनाने कि योजना शुरू हो चुकी है। जहां पूरी दिल्ली में कई क्षेत्रों में 50 झीलों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जायेगा जिसमे से 23 झीलें ऐसी है जिनको फिर से सुधार किया जायेगा।

इस योजना कि बात उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बृहस्पतिवार को कि गयी है जिसमे वह सन्नौठ झील का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने बताया कि छह एकड़ में फैली सन्नौठ झील के रेनोवेशन व सूंदर बनाने का काम किया जा रहा है।

ये मिलेगी सुविधा

इन झीलों को बनाने के बाद यहां पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेल यह के मैदान, पिकनिक गार्डन, पैदल मार्ग, छठ पूजा घाट और जिम जैसी सुविधाएं का लाभ उठा सकते है। साथ ही मनीष सिसोदिया ने बताया कि घोघा ड्रेन में मौजूद एक एमएलडी के प्राकृतिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से रिसाइकल किए जाने वाले पानी का इस्तेमाल इस झील को जीवंत करने के लिए किया जाएगा।

इतना ही नहीं इस ‘सस्टेनेबल माडल’ का प्रयोग कर दिल्ली में पर्यावरण का ध्यान रखा जा रहा है जहां इससे यह पौधों, पक्षियों और पशुओं की कई प्रजातियों के लिए आशियाना बनेंगी और पानी की डिमांड और सप्लाई के अंतर को कम करने के अलावा गर्मी में भी तापमान को नियंत्रण करने में भी मदद मिलेगी।

Tax Partner
ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो से अब घर तक छोड़ेगी AC फीडर बस, जानिए टाइमिंग और किराया

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button