दिल्लीदिल्ली एनसीआर

पार्किंग की समस्या से मिलेगी दिल्लीवालों को राहत! बनने वाली है इन क्षेत्रों में 10 नई पार्किंग

इनमें 5102 से अधिक गाड़ियां खड़ी होने वाली है अभी कि बात करे तो मौजूदा समय में निगम की आठ बहुस्तरीय कार पार्किंग का निर्माण भी शुरू हो चूका है

जैसे कि आपको पता है राजधानी दिल्ली में ज्यादा गाड़िया होने से पार्किंग कि संकट बहुत है लेकिन कुछ महीनों में ये सब खत्म होने की उम्मीद है क्योकि निगम द्वारा दस नई बहुस्तरीय (multi-layered) कार पार्किंग का निर्माण शुरू होने वाला है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि इनमें 5102 से अधिक गाड़ियां खड़ी होने वाली है अभी कि बात करे तो मौजूदा समय में निगम की आठ बहुस्तरीय कार पार्किंग का निर्माण भी शुरू हो चूका है और इसका काम चल रहा है जिनमे 4008 गाड़ियां खड़ी हो सकती है। वही देख अजय तो इसमें सबसे बड़ी पार्किंग चांदनी चौक में बन रही है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जहां 2338 गाड़ियां खड़ी हो सकती है। हाल ही में निगम द्वारा निजामुद्दीन बस्ती में 86 गाड़ियों बहुस्तरीय कार पार्किंग शुरुआत हुई है ।

ऐसे में देख अजय तो पंजाबी बाग श्मशान घाट, जीके-1 मार्केट, कुतुब रोड, निगम बोध घाट अमर कॉलोनी लाजपत नगर, शिवा मार्केट पीतमपुरा, गांधी मैदान चांदनी चौक, और बाग दिवान मार्केट फतेहपुरी में इन कार पार्किंग का निर्माण कार्य पिछले वर्ष से चलता दिख रहा है और ये पूरा भी होने वाला है।

साथ ही इनमें से बहुत सी पार्किंग का निर्माण कार्य आखिरी चरण मे पहुंच चूका है और ऐसे में इनके जल्द खुलने की उम्मीद भी जताई जा रही है। देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में निगम ने ग्रीन पार्क स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय के सामने 136 गाड़ियां खड़ी करने के लिए चार टावर पार्किंग भी बनाई है। इतना ही नहीं इसके अलावा सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर में भी 246 कारें खड़ी करने के लिए एक स्वचालित कार पार्किंग का भी निर्माण हो चूका है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button