दिल्लीवासियों को मिलेगी तप्ति गर्मी से राहत! दिल्ली में तीन दिन बारिश के आसार
अब सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिन तक यानी 26 मई तक अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जताई गयी है

दिल्ली में बहुत दिनों से गर्मी का मौसम दिल्लीवासियों को परेशान कर रहा था लेकिन अब राहत भरी खबर आयी है जहां अब सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिन तक यानी 26 मई तक अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जताई गयी है जिसका सीधा मतलब है कि अब लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
बता दें कि वर्तमान में ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पंहुचा देखा गया है। लेकिन दिल्ली और कुछ अन्य जगहों पर यह 45 डिग्री को भी पार कर गया है। वही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चलते अब हल्की बारिश व तेज हवा के चलते आने वाले दिनों में तपिश कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालाँकि, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर पश्चिम भारत से टकरा सकता है और इसका सीधा प्रभाव जम्मू-कश्मीर में होता दिख रहा है। वही बात करे यूपी कि तो वहा भी कुछ स्थानों पर बारिश होती दिख रही है। साथ ही 24-25 मई को इसका पूरा असर नार्थ वेस्ट भारत, दिल्ली-NCR में दिखने वाला है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण