झुलसती गर्मी से मिलेगी दिल्लीवालों को राहत, IMD द्वारा इन दिनों होगी बारिश
ऐसे में अगर हम मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 15 जून यानि आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाले है

दिल्ली में गर्मी अब सभी लोगों को परेशान कर रही यही और इसमें लूह के साथ ताप्ति सूरज की किरणे लोगों का पसीना छुड़ा रही है। इसी के साथ चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के चलते अब लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अभी की बात करे तो नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है। लेकिन अब इस झुलसती गर्मी के चलते मौसम विभाग द्वारा अब दिल्लीवासियों के लिए अच्छी राहत भरी खबर सामने आयी है जहां रिपोर्ट्स अनुसार दिल्ली में हल्की बारिश आने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में अगर हम मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 15 जून यानि आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाले है और मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के चलते, 15 और 16 जून को नई दिल्ली में बादल छाए रहने वाले है और हल्की बारिश भी दर्ज की जाने वाली है।
वहीं, तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा जाने वाली है और 15 जून यानि आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 39 दर्ज किया जा रहा है। वहीं, कल यानि 16 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज की जाने की उम्मीद है। साथ ही आगे 17 से 19 जून के बीच भी नई दिल्ली का तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहने वाला है।
ऐसे में बात करे दिल्ली एनसीआर की तो नोएडा में बारिश के आसार अभी नहीं हैं. लेकिन नोएडा के तापमान की बात करे अभी तक इसमें कमी दर्ज नहीं की जाएगी जहां 18 और 19 जून को नोएडा में गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने की संभावना है।
वही बात करे गाजियाबाद की तो यहां 15 और 16 जून को बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलने वाली और इन दो दिनों में गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहने वाला है। साथ ही आने वाली 17 से 19 जून के बीच ही गाजियाबाद में बारिश की हलकी गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं।
हालाँकि, आखिर में बात करे गुरुग्राम की तो इसमें 15 और 16 जून को आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है और मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जाने वाला है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण