दिल्लीवालों को जल्द मिलेगा ट्रैफिक से निजात, ऐसे हो रही तैयारी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां के ट्रैफिक से आप ज़रूर वाकिफ होंगे. इसी समस्या का समाधान करते हुए मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
बता दें सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस महीनें की 22 तारीख से आश्रम अंडरपास को खोल दिया जाएगा.
जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार सिसोदिया ने दक्षिण दिल्ली मेें निर्माण स्थल को दौरा करने के बाद इस बात की घोषणा की.
मनीष सिसोदिया ने कहा, “व्यस्त आश्रम चौक पर अंडरपास को 22 मार्च से जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
ये फैसला दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा और लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी.
साथ ही उन्होनें कहा प्रगति मैदान पर बन रहा अंडरपास भी मई तक शुरू हो जाएगा, वहीं, सिसोदिया ने आश्रम फ्लाइओवर पर चल रहे निर्माण कार्य की भी समीक्षा की.
ये भी पढ़े : दिल्ली में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
Zakhira corridor route details