
देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलें आए दिन बढ़ते ही जा रहे है। आपको बता दे कि इस सीजन मे दिल्ली के अदंर डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़कर 7100 हो गए है।
जिनमें 5600 मामले सिर्फ नवंबर के महीने के हैं। बीते 15 नवंबर को शहर में कुल 5277 मामले दर्ज किए गए थे। बताते चलें कि ये डेंगू के मामलें 2015 में हुई वेक्टर जनित बीमारियों से भी ज्यादा है।
इसी के साथ पिछले हफ्ते में कुल 1850 मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि इन दिनों डेंगू की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत की ख़बर सामने नही आई है।
हाल ही में आई वेक्टर जनित बिमारीयों की, मौत की लिस्ट में इस सीजन अब तक कुल 7128 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्षों में, डेंगू के कुल मामले 4431 (2016), 4726 (2017), 2798 (2018), 2036 (2019) और 1072 (2020) दर्ज किए गए थे। 2015 में शहर के अदंर डेंगू का बड़ा प्रकोप देखा गया था।
डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और डेंगू से बचने के लिए ये जरूरी है कि कही भी साफ पानी जमा ना हो। अगर आप साफ पानी भर के रखतें है तो कोशिश करे की पानी को ढक दे। जिससे डेंगू जैसी जानलेवा बिमारी से आप बच सके।
ये भी पढ़े: Delhi Riots: मस्जिद में हुई तोड़फोड़ के मामले में बाप-बेटे पर आरोप तय