अपराधदिल्ली

Pushpa मूवी से प्रभावित होकर किया कत्ल

तीन नाबालिगों ने जहांगीरपुरी में रहने वाले एक निवासी के पेट में चाक़ू मार कर उसकी हत्या कर दी।वे “पुष्पा” और “भौकाल” जैसी फिल्मों और वेब श्रृंखला में दिखाए जाने वाले गैंगस्टरों की जीवनशैली से प्रभावित थे।

सोशल मीडिया किस हद तक लोगों को को प्रभावित कर रहा है। इसका प्रमाण कल जहांगीरपुरी में तीन नाबालिगों के द्वारा एक शख्स के पेट में चाक़ू मार उसकी हत्या कर देने से पता चलता है।

तीन नाबालिगों ने जहांगीरपुरी में रहने वाले एक निवासी के पेट में चाक़ू मर कर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे “पुष्पा” और “भौकाल” जैसी फिल्मों और वेब श्रृंखला में दिखाए जाने वाले गैंगस्टरों की जीवनशैली से प्रभावित थे।

पुलिस ने बताया कि अपराध की दुनिया में वे अपना नाम बनाना चाहते थे और मशहूर होना चाहते थे। उन्होंने उस व्यक्ति की मर्डर करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया था और उसे इंस्टा पर अपलोड भी करना चाहते थे।

मृतक की पहचान शिबू (24) के रूप हुई है। वह जहांगीरपुरी का निवासी था।आरोपियों ने उसके पेट में चाक़ू मारा था। मृतक को जगजीवन राम स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गयी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि  CCTV फुटेज की वजह से आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
Aadhya technology

ये भी पढ़े: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में होगी आधे घंटे की देरी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button