दिल्ली

DJB mSeva App: घर बैठे इस ऐप के जरिए होगा पानी की समस्या का समाधान

क्या आप भी दिल्ली में पानी की समस्या आने पर दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस जाकर शिकायत करते थे। लेकिन अब आपके लिए अच्छी खबर है।

क्या आप भी दिल्ली में पानी की समस्या आने पर दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस जाकर शिकायत करते थे। लेकिन अब आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारत अब तेजी से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अब पानी की समस्या आने पर जल बोर्ड के ऑफिस के धक्के नहीं खाने पड़ेगे।

दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने डिजिटाइजेशन की ओर कदम बढ़ाते हुए एक ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इस ऐप का नाम #DJB4U है। इस ऐप के तहत अब आप घर बैठे अपनी समस्या का हल पा सकेंगे। आपको केवल अपनी समस्या ऐप पर डालनी होगी। इस ऐप से आपकी समस्या भी हल होगी और टाइम भी बचेगा।

बता दें कि इस समय ऐप का ट्रायल हो रहा है। इस ट्रायल की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर डाली है। इस ऐप का ट्रायल 10 अप्रैल को शुरू हुआ था। वही इस ट्रायल में आम लोग भी हिस्सा ले सकते है। ट्रायल का मकसद केवल ऐप में मौजूद कमियों को हटाना है। ताकि जब ऐप लॉन्च हो तो लोगों को दिक्कत ना हो। जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह इस ऐप को डाउनलोड करें और इस्तेमाल कर कमियों को साझा करें।

Tez Tarrar App
यह भी पढ़े: दिल्ली में भीषण गर्मी ने तोड़े बिजली डिमांड के पुराने सारे रिकॉर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button