दिल्ली

DMRC और NDMC मिलकर इस स्टेशन पर बनाने वाले हैं 3000 गाड़ियों के लिए Underground Parking

नबी करीम में मल्टी लेवल पार्किंग की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें 3000 से ज़्यादा कार पार्क की जा सकेंगी। इस पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है

दिल्लीवालों के लिए पार्किंग हमेशा से एक समस्या रही है। लेकिन DMRC दिल्लीवालों के लिए एक राहत की खबर ला रहा है।

नबी करीम में मल्टी लेवल पार्किंग की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें 3000 से ज़्यादा कार पार्क की जा सकेंगी। इस पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

इस मेट्रो स्टेशन पर कार पार्किंग सुविधा के साथ इस मेट्रो स्टेशन के जरिये अंडरग्राउंड स्टेशन फेज़-4 के जनकपुरी पश्चिम, आर.के आश्रम मार्ग, मेट्रो कॉरिडोर और प्रस्तावित इंदरलोक- इंदरप्रस्थ कॉरिडोर के बीच इंटरचेंज सुविधा प्रदान की जाएगी।

मेट्रो स्टेशन पर एक तीन मंजिला काम्प्लेक्स के साथ एक छः मंजिला कार पार्किंग का निर्माण भी स्टेशन भवन के ऊपरी हिस्से में किया जाएगा।

मेट्रो स्टेशन में चार भूमिगत लेवल होंगे और भवन की सतह से भूमितल सहित आठ मंजिलों का निर्माण किया जाएगा।

Aadhya technology

यह भी पढ़ें: DND Flyover पर धूं धूं कर जल उठी कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button