दिल्लीबिज़नेस

वाहन चालकों की हुई बल्ले- बल्ले, दिल्ली की सीमा में इस हाइवे पर फ्री कर सकेंगे सफर

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर NHAI ओपन रोड टोलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इस पर आपस में सहमति हो गयी है। इसके चलते राष्ट्रीय दिल्ली

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर NHAI ओपन रोड टोलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इस पर आपस में सहमति हो गयी है। इसके चलते राष्ट्रीय दिल्ली की सीमा में अक्षरधाम मंदिर के नजदीक एनएच-नौ से सभापुर हाईवे पर जो भी कोई सफर करता है, तो उसके लिए यह टोल बिलकुल फ्री रहेगा।

इससे आगे लोनी के सीमा में टोल प्लाजा बनाएगा जाएगा। उससे जाने पर अक्षरधाम से बागपत ईपीई तक कुल 31 किलोमीटर का टोल का भुगतान करना पड़ेगा, चाहे वाहन चालक को उतना रस्ते न जाना हो। NHAI भारतमाला परियोजना के चलते इस हाईवे को शुरू कर रहा है। ये दिल्ली से सहारनपुर तक कम से कम150 किलोमीटर लंबा है।

अक्षरधाम मंदिर के करीब एनएच-नौ से गीता कालोनी, न्यू उस्मानपुर, शास्त्रीपार्क, खजूरी खास की और से होते हुए यूपी बार्डर तक पुश्ता रोड पर इसका 14.75 किलोमीटर तक का हिस्सा बनने जा रहा है। इस हिस्से में छह किलोमीटर से ज्यादा का एलिवेटेड खंड है। इसमें से छह मुख्य लेन और छह सर्विस लेन होगी।

Accherishteyयह भी पढ़ें: Poonam Pandey Sexy Video: सामने आया पूनम पांडे का ऐसा वीडियो, देखकर लग सकता है करंट

 

Related Articles

Back to top button