नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज की जगह मिली मौत
दिल्ली के बुध विहार में सामने आया एक मामला जहाँ शराब पीकर एक कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी

दिल्ली के बुध विहार में सामने आया एक मामला जहाँ शराब पीकर एक कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
पूरा मामला यह है कि मृतक व्यक्ति राकेश अपनी बेटी के साथ ESI हॉस्पिटल में एडमिट अपने पिता को देखने जा रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत हो गयी और शख्स की बच्ची घायल हो गयी।
बच्ची ने बताया कि जब उसके पिता को अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया। तब वह ज़िंदा थे और सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे। परन्तु डॉक्टर्स ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और उनकी मौत हो गयी।
पड़ोसियों ने बताया कि पुलिस आरोपियों पर कोई एक्शन नहीं ले रही है और पैसे ले देकर उन्हें छोड़ चुकी है और इधर पीड़ितों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
पीड़ित परिवार पुलिस एवं सरकार से आरोपियों को पकड़ने और उन्हें इन्साफ देने की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़े: तकनीकी खरीबी के कारण IGI Airport पर हुई Emergency Landing