Dry Days in Delhi: दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगे ठेके, सरकार ने जारी की अधिसूचना
शराब के शौकीन लोगों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर है। बता दें, दिल्ली सरकार ने एक जरूरी जानकारी दी है। सरकार के आबकारी विभाग

शराब के शौकीन लोगों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर है। बता दें, दिल्ली सरकार ने एक जरूरी जानकारी दी है। सरकार के आबकारी विभाग ने अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक 6 ड्राई डे का एलान किए हैं। मतलब इसके वक्त ठेकों या शराब की दुकानों में मदिरा नहीं मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, चार सरकारी निगमों की तरफ से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दीपावली), 27 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) पर बंद होगी।
सरकार के आबकारी विभाग हर तीन माह में ड्राई डे का एलान किया है। दिल्ली में एक वर्ष में 21 ड्राई डे हैं, जो अपने देश में सबसे अधिक है, चुनाव वाले वर्ष में इनकी संख्या और भी बढ़ जाती है। दिल्ली आबकारी नियमों के मुताबिक, ड्राई डे पर शराब की दुकानें मादक पेय नहीं बेच सकती हैं। हालांकि, यह प्रतिबंध ड्यूटी-फ्री दुकानों पर शराब की बिक्री और होटल, क्लब और रेस्तरां में शराब परोसने पर अनुमति नहीं दी जाती। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि 2 अक्टूबर को होटल, क्लब और रेस्तरां में भी शराब परोसना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें: Sonali Raut Sexy Video: कमरे के सामने टॉपलेस हुई ये हसीना, सभी हदें पार, देखें वीडियो