दिल्ली में बाहरी मुद्रिका DTC बस में लगी आग, कंडक्टर की सूझबूझ से बचे यात्री

देश की राजधानी दिल्ली परिवहन निगम की बस में आग लगने की खबर रोज सामने आती रहती रही है. दिल्ली की सड़कों पर भगति

देश की राजधानी दिल्ली परिवहन निगम की बस में आग लगने की खबर रोज सामने आती रहती रही है. दिल्ली की सड़कों पर भगति हुई DTC की बसों में कहीं भी कभी भी आग लगती रहती है. और ऐसे में फिर से दिल्ली की DTC बस में आग लग गयी है. दिल्ली के उत्तम नगर डिपो से सवारियों को लेकर दिल्ली के कैंट के लिए रवाना होती है।

बता दें, अचानक से बस के चलते-चलते उसमें आग लग गई. बस के पीछ वाले इंजन से चिंगारी निकलना शुरू हुई और उससे आग लगना शुरू हो गयी. पर वक्त रहते ही ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से सवारियों को बस निकाला और बस में रखे फायर सिलेंडर द्वारा आग पर काबू पाया. मौके पर PCR पुलिस और दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. राहत की बात तो यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और साडी सवारी सुरक्षित निकल गए.

जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर ने बताया कि OMS बाहरी मुद्रिका उत्तम नगर का ही रूट है. सवारियों के लेकर दिल्ली कैंट पहुंची. सवारी ने ड्राइवर को बताया सूचना दी पीछे के हिस्से में जलने की बदबू आ रही है. समय रहते सवारियों को बस से उतारा और फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का काम किया. दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंच गईं थी सभी लोग सुरक्षित हैं आग पर काबू कर लिया है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version