कल दिल्ली में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा होने वाली है और इसी के चलते अब रविवार को शामिल होने वाले उम्मीदवारों की थोड़ी सहूलियत देने के लिए कल मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हों जाएगी। इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया की फेज-3 की सभी लाइनों पर दो घंटे पहले से ही कल सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है और उसके बाद सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं रोज की तरह पूर्व निर्धारित समय से चलती दिखेगी।
ऐसे में DMRC के मुताबिक, रविवार को नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा), मजलिस पार्क-शिव विहार, मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), जनकपुरी पश्चिम-बॉटनिकल गार्डन और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच यात्रियों के लिए दो घण्टे पहले यानि छह बजे से मेट्रो का परिचालन हो जायेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण