फिर से बुलडोजर का एक्शन! गीता कॉलोनी में अवैध रूप से बने मंदिर को हटाया
रिपोर्ट के मुताबिक, साईं मंदिर के अलावा भी बहुत से अवैध बस्तियों पर के खिलाफ भी पूरी तरीके से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां राजधानी दिल्ली के गीला कॉलोनी इलाके में अब अवैध रूप से बने साईं मंदिर पर आज बुलडोजर चलाया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा अवैध बस्तियों को सीधा ध्वस्त करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया है जिसमे ये मंदिर अवैध रूप से बना था।
बता दें की बुलडोजर एक्शन के समय इस बार भी मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही और इसके साथ ही लक्ष्मी नगर में भी G-20 के चलते अब अवैध रूप से वहां के सड़कों पर लगाये बड़े विज्ञापन के बोर्ड को भी अब हर जगह से हटाया दिया गया है।
इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक, साईं मंदिर के अलावा भी बहुत से अवैध बस्तियों पर के खिलाफ भी पूरी तरीके से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अब इन बस्तियों में रहने वाले लोगों को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) द्वारा अब स्थापित आश्रय कैंपों में सीधा शिफ्ट किया जानें वाला है। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी इस बार गीता कॉलोनी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल को को पूरी तरीके से तैनात किया गया था।
11 सितंबर तक रहेंगी NDMC इलाके में पटरी पर दुकानें बंद
हाल ही में G-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) द्वारा इलाके में 11 सितंबर तक पटरी पर दुकानें लगाने पर अब पूरी तरीके से रोक लगा दी है। ऐसे में अब यहां तहबाजारी और NDMC से अधिकृत दुकानदारों के सामने एक बड़ा मुद्दा रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और सुरक्षा, सफाई और अतिक्रमण से इन सभी सड़कों को मुक्त रखने के लिए ही अब ये प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है।
बता दें की सम्मेलन की अधिकतर बैठकें नई दिल्ली इलाके में ही जाने-माने होटलों और प्रगति मैदान में होने वाली हैं और साथ ही विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिहाज से सड़कों उन सभी पर रेहड़ी-पटरी और दुकानदारों को शिखर सम्मेलन संपन्न होने तक उन्हें दुकान लगाने के लिए अब साफ़ मना कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम