दिल्लीराजनीति

मेयर और डिप्टी मेयर के आज होंगे चुनाव, शैली और शिखा में होगा मुकाबला

दिल्ली के निगम सचिवालय सिविक सेंटर में बुधवार को सुबह 11 बजे से मेयर और साथ ही डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेयर पद...

आप को बता दें दिल्ली के निगम सचिवालय सिविक सेंटर में बुधवार को सुबह 11 बजे से मेयर और साथ ही डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय और भाजपा प्रत्याशी की शिखा राय इस बार मैदान में हैं।

और पीठासीन के अधिकारी मुकेश गोयल पर शांतिपूर्वक ये चुनाव कराने की जिम्मेदारी भी रहेगी। और माना ये भी जा रहा है कि इस बार चुनाव में भाजपा ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ाने की भी कोशिश करेगी। इस चुनाव से पहले ही एक पार्षद के पार्टी बदलने के बाद से ही आप भी काफी सतर्क में है।

और आप पार्टी को ये पूरी उम्मीद है कि उसके वोट अब पिछली बार से भी अधिक होंगे। बता दें मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 274 वोट ही हैं। और इनमें से आप के 148 और साथ ही भाजपा के 115 वोट ही हैं। ऐसे में अब ये भी माना जा रहा है कि आप को अब मेयर पद जीतने में कोई भी मुश्किल नहीं होगी।

जानकारों का ये भी मानना है कि भाजपा इस बार आप के अधिक से अधिक वोट लेने की भी कोशिश करेगी। आतिशी की जगह अब
मेयर के चुनाव में वोट देने के लिए दिल्ली के कुल 14 विधायकों को अब विधानसभा से भी नामित किया गया है। और इनमें से भाजपा का एक व आप के कुल 13 विधायक इस बार इस चुनाव में हिस्सा लेंगे।

साथ ही इस बार दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री में आतिशी की जगह महरौली से विधायक नरेश यादव को ही मेयर चुनाव में हिस्सा लेने के लिए भी नामित किया गया है। साथ ही वहीं, पिछली बार के 13 विधायकों को भी इस बार भी वोटिंग के लिए इनको नामित किया गया है।

Accherishtey यह भी पढ़ें: बेवफा पत्नी बड़े भाई संग मिली इस हाल में, छोटे भाई ने पीट-पीटकर ली जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button