
दिल्ली में भारी मात्रा से प्रदूषण के चलते अब ई – वाहनों का सरकार ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर रही है, वाहन जैसे ई – बस, कार, स्कूटी, साइकल आदि को सड़को पर उतार रही है। जिस से लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करके प्रदुषण और पेट्रोल डीज़ल के खर्चो से बच सके।
आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली अब ई- बसों की सेवा शुरू कर रही है। इसका मुख्य कारण है प्रदुषण को दिल्ली से भगाना जो अब इसी से मुमकिन हो सकता है, साथ ही यात्रियों के लिए भी एक अच्छा सफर तय हो सकता है। सरकार द्वारा इसी महीने 60 ई- बसे दुसरे रूट पर भी चलाई जाएगी। बात करे किराये कि तो वह उतना ही किराया होगा जो वह आम बसों में सफर करते हुए देते है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में पहली Electric Bus ई – 44 का IPO डिपो से संचालन शरू किया जा रहा है। सरकार का दवा है कि पहले 300 बसे सड़को पर उतारी गयी, और अगले साल तक 2000 ई- बसे सड़को पर उतरा जायेगा। बता दे कि 300 ई-बसें मुंडेला कलां, रोहिणी सेक्टर-37 और राजघाट डिपो से चलाई जाएंगी और साथ ही इनकी चार्जिंग के लिए डिपो पर सुविधा भी बनाई जा रही है।
इन रूटों पर दौड़ेगी बसे
यह बदलाव 4 अप्रैल के दिन किए गए है, यह इलेक्ट्रिक बस मोरीगेट टर्मिनल से चलकर, बर्फखाना, गुरू गोविंद सिंह मार्ग, सराय रोहिला, शास्त्री नगर ई-ब्लाक, इंद्रलोक मैट्रो स्टेशन, जखीरा, मोती नगर, राजा गार्डन, मुखर्जी पार्क, तिलक नगर, डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी, उत्तम नगर टर्मिनल, नवादा गांंव, ककरोला ब्रिज, नंगली सकरावती एवं नजफगढ़ दिल्ली गेट होते हुए नजफगढ़ टर्मिनल पहुंचेगी।
ये भी पढ़े: 1 जून से शुरू होंगे 40 जगह फ्री इलेक्ट्रिक स्टेशन, फ्री में करे ई- वाहनों की बैटरी चार्ज