लोगों को आकर्षित कर रही इलेक्ट्रिक वाहन, बढ़ रही डिमांड

MG Comet EV अपनी इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स और कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध करवा रही हैं। कंपनी ने बुकिंग लेनी शुरू कर दी और कार की डिलीवरी जल्दी ही शुरू हो जाएगी।

महंगें ईंधन और बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। दो पहिये वाहन लॉन्च होते ही बहुत कम समय में बाजार अपनी पैठ बना ली। अब चार पहिये वाहन की पहली खेप बाजार में आ रही है। प्रसिद्ध मोटर कंपनी MG Comet EV ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और कंपनी जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। हालाँकि कंपनी ने इस कार की टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ही शुरू कर दी थी।

कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया है और पहले पांच हज़ार कस्टमर्स को सस्ते कीमत पर यह कार उपलब्ध करवाएगी। शुरुवाती कीमत पर Pace Variant , जो केवल सफेद रंग में उपलब्ध है। इस कार की कीमत 7,98,000 रूपये रखी गयी है। दूसरी कार Play Variant है, जो तीन रंगों में उपलब्ध है। इस वेरिएंट की कीमत 9,28,000 रूपये रखी गयी है। तीसरी कार Plush Variant है, जो इस श्रंखला की सबसे महँगी कार है। साथ ही यह सबसे अधिक,पांच रंगों में भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 9,98,000 रूपये रखी गयी है।

कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर चलेगी और 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इस कार की रनिंग कॉस्ट मात्र 519 रुपये प्रति महीने होगी। साथ ही सभी कार सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, एबीएस, रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि से लैस है।

ये भी पढ़े: शास्त्री नगर के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Exit mobile version