
देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो मे आए-दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हैं. यह अब एक ऐसी जगह बन गई है जहां हर दिन नए-नए मामले सामने एते रहते है. हाल ही में, मेट्रो से एक सभी को चुका देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक लड़की ब्रॉलेट और शॉर्ट स्कर्ट में दिखाई दी. और उससे पहले दिल्ली मेट्रो के अंदर अनाउंसमेंट के जगह हरियाणवी गाना चल गया था और हल ही मे एक सीट को लेकर दो आदमियों के बीच झगड़ा हो गया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह एक हैरान कर देने वाली घटना है की मेट्रो में एक सीट को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया. इस घटना को एक यात्री ने वीडियो में कैद कर लिया, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
सीट को लेकर भिड़े लोग:
वायरल हो रही इस वीडियो को ‘घर के कलेश’ ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ साँझा किया है. वीडियो को इंटरनेट पैर साँझा करते हुए उस व्यक्ति ने कैप्शन में लिखा- “सीट के मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो के अंदर मौखिक कलेश.”
Verbal kalesh Inside Delhi metro over Seat issue pic.twitter.com/YRwF5zLqSD
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 4, 2023
वीडियो जमकर हो रहा वायरल:
इस मामले से जनता में आक्रोश फैल गया है, जिन्होंने युवक के बरताव की आलोचना की है. कई लोगों ने आगे होने वाली ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो में सख्त नियमों और विनियमों की मांग कि है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने विचार कमेंट बॉक्स में दिए. वीडियो को अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई सारे रीट्वीट्स, लाइक्स मिले.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल