टीकरी कलां के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, 25 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
इस बारे में उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि इस आग लगने कि वजह तेज हवा के कारण है और इसके चलते आग जल्दी फैल रही थी

देश की राजधानी दिल्ली से एक आग लगने की खबर सामने आयी है जहां टिकरी पीवीसी मार्केट में एक प्लास्टिक के गोदाम में शुक्रवार की देर को भीषण आग लग गई थी। लेकिन ये सूचना मिलने के बाद ही वहा पर 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हो गई थी। जानिए पूरी खबर
बता दें कि इस बारे में उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि इस आग लगने कि वजह तेज हवा के कारण है और इसके चलते आग जल्दी फैल रही थी। साथ ही सूचना के मुताबिक इस आग को मध्यम श्रेणी का घोषित कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ अभी किसी के हताहत या नुकसान होने की कोई सूचना सामने नहीं मिली है और स्थिति कंट्रोल में नज़र आ रही है।
#WATCH | Delhi: Massive fire breaks out in a plastic godown at PVC market in Tikri Kalan area. 25 fire tenders at the spot. No casualties reported so far. pic.twitter.com/l2cq2RnYKO
— ANI (@ANI) April 7, 2023
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण