
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक सरकारी स्कूल में मीडियाकर्मियों व शिक्षकों के बीच मार पिटाई का मामला सामने आया है। डीडी न्यूज चैनल के मीडियाकर्मी मंगलवार दोपहर को रघुबर दयाल जन कल्याण स्कूल में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए गए हुए थे। उनका आरोप है कि रिपोर्टिंग के दौरान शिक्षकों ने उन्हें स्कूल में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और गाली गलोच की उसके बाद उनका कैमरा व अन्य सामान तोड़ दिया।
जब कि शिक्षकों का ये कहना कि मीडियाकर्मी बिना अनुमति के स्कूल अंदर घुसे थे और विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा गया । इस मारपीट में दो मीडियाकर्मी व एक शिक्षक मामूली रूप से घायल हो गए। आप को बता दें की भजनपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत किया है।
गिरीश निशाना डीडी न्यूज में बतौर पत्रकार हैं। दोपहर को वह अपनी टीम के साथ भजनपुरा के सरकारी स्कूल में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए गए हुए थे। उनका आरोप है कि जब वह स्कूल परिसर में पहुंचे तो शिक्षकों ने उन्हें घेर लिया और स्कूल का मुख्य द्वार पर ताला लगा कर बंद कर दिया फिर उन्हें बंधक बना लिया। फिर उनके साथ मारपीट शरू कर दी उसके बाद उनसे कैमरा छीनकर उसे तोड़ दिया, फिर कैमरे से रिकार्डिंग की चिप निकाल कर उसे भी तोड़ दिया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। वही दूसरी तरफ शिक्षकों का ये कहना है कि पत्रकार जबरन स्कूल में घुस गए थे , जब शिक्षकों ने उन्हें रोका तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर पुरे मामले की जांच कर रही है।
आप को बता दें की रघुबर दयाल जन कल्याण स्कूल पिछले कई वर्षों से टीन शेड में चल रहा है। स्कूल में बच्चों की संख्या काफी अधिक है, यहां तक की बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त मैदान भी नहीं है। बच्चो के लिए यहां जगह काफी कम है यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी टीन शेड से बने भवन में अन्य समस्याओ से सामना कर रहे हैं। बच्चो को इससे काफी दिक्ते हो रही है।
वही दूसरी तरफ विद्यार्थियों का ये कहना है कि कमरे इतने छोटे हैं कि एक कक्षा में सभी विद्यार्थी आ नहीं पाते हैं। और इसके अलावा यहां बरसात व गर्मियों में काफी परेशानी होती है।
पत्रकारों के पास स्कूल में घुसने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल किया है। और सरकारी कर्मचारियों से बदसलूकी व मारपीट की। परीक्षाएं नजदीक हैं, जिस वजह से उस दिन स्कूल में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का टेस्ट था। पत्रकारों के हंगामे की वजह से टेस्ट हो नहीं पाया और स्कूल का माहोल काफी ख़राब हो गया था
आप को बता दे की आगे की कार्यवाही जारी है अब ये तो पुलिस कार्यवाही के बाद ही पता लगेगा की किसने पहले मार- पिट शरू की।
यह भी पढ़े: मजदूरी नहीं मिलने पर मिस्त्री ने मर्सिडीज कार पर पेट्रोल डालकर लगायी आग