देश की राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके की एक फैक्ट्री में आज यानी 31 मार्च को भीषण आग लग गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए मोके पर 25 दमकल की गाड़ियों को बुलाया. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में लगी हुई है.
बता दें, दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में आग लगी है। फायर विभाग के अनुसार आग आज सुबह करीब 8 बजकर 18 मिनट पर लगी थी. जानकारी मिलने के बाद 25 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. वहां पर दिल्ली पुलिस और कैट्स एम्बुलेंस की गाड़ियां भी खड़ी हैं. सुरक्षा को देखते हुए आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली करवाया गया है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in a factory in Wazirpur area. 25 fire tenders rushed to the site.
Details awaited. pic.twitter.com/OHQxxxrVTR
— ANI (@ANI) March 31, 2023
फिलहाल, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. लोकल थाना पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दिल्ली के वजीरपुर इलाके में कुछ दिन पहले भी कारखाने में आग लगी थी. हादसे में 12 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए आयी थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल