देश की राजधानी दिल्ली के करावल नगर में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों आ गयी. मौके पर मौजूद दमकल की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया की जा रही है.
आग बुझाने के काम में दमकलकर्मियों के साथ वहाँ की पुलिस और प्रशासन के साथ सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स भी मौजूद थे. राहत की बात तो यह है कि आग लगने पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पा रही। लेकिन लगी भीषण आग में लाखों का समान जलकर रख हो गया है.
बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल माह में गांधी नगर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था. यहां एक मकान में तड़के मंदिर में जल रहे दीपक से आग लगी थी. जिस वक्त आग लगी तब घरवाले सो रहा था. देखते ही देखते आग बढ़ गयी तो घर वालों को पता चला. आग इतनी बढ़ गयी कि दमकल की दो गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला