दिल्ली

दिल्ली के तिलक नगर के एक घर में लगी आग, झुलसने से एक शख्स की मौत

देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, शनिवार देर रात अचानक

देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, शनिवार देर रात अचानक एक मकान में भीषण आग लग गयी, जिसके कारन मकान मालिक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कई लोगों को बचाया। इसी के चलते वहां पर काफी देर तक भाग-दौड़ वाला माहौल रहा। फायर ब्रिगेड की पहुंची 7 गाड़ियों ने आग को काबू किया।

पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को रात 11.17 पर जानकारी मिली थी। डीसीपी ने आज इस मामले की पुस्टि करते हुए बताया की तिलकनगर थाने से सबइंस्पेक्टर मुकेश, हैडकांस्टेबल देशराज पहुँचे तो देखा की मकान के फोर्थ फ्लोर पर भीषण आग लगी हुई है। उन्होंने सूझबूझ से 10 साल के बच्चे और एक महिला ( जो बुरी तरह से चिल्ला रहे थे ) को वहां से बचाकर निकाला। तीसरे फ्लोर पर जाकर दरवाजा खटखटाया जहाँ स्टूडेंट सोये हुए थे। उन सभी को हटाकर खाली कराया गया। जिससे कोई चपेट में ना आ सके।

नहीं बच सकी मकान मालिक की जान

इसके बाद आसपास के सभी लोग भी आग को बुझाने में लग गए। जिस बीच दमकल की सात गाड़ियां मौके पर आ गयी और आग को बुझाने में जुट गई। पर तब तक काफी देरी हो चुकी थी, चौथी मंजिल पर लगी आग की चपेट में आकर एक सख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की शिनाख्त प्रमोद के रूप में हुई है। वह मकान मालिक था उसकी पत्नी, अपने बच्चे को लेकर उसी वक्त अपनी मां से मिलने के लिए पड़ोस में ही गयी थी। जब लौटी तो उसका मकान जल चूका था और पति की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button