दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगी आग, कई झुग्गियां जलकर राख, देखें वीडियो
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के K ब्लॉक में कल अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भयंकर आग की चपेट में उस

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के K ब्लॉक में कल अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भयंकर आग की चपेट में उस इलाके की कई झुग्गी बस्तियां आ गईं.जिसके चलते सभी लोग अपने सामानों के साथ बच्चों को लेकर वहां से भागते हुए दिखाई दिए. फायर ब्रिगेड की पूरी टीम कम से कम 10:15 पर यहां आग लगने की जानकारी दी गई.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगा भीषण आग, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों में मचा अफरा-तफरी का माहौल……@AbpGanga @abplive @ABPNews pic.twitter.com/SQpRkzTCKT
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) June 4, 2023
इसके बाद वहां पर फायर ब्रिगेड की करीब 16 गाड़ियां पहुंची और आग को काबू में पाया. हालाकिं आग को रोकना आसान नहीं था, क्योंकि यह इलाका पूरी झुग्गी बस्तियों से घिरा हुआ है. सुचना के मुताबिक, इस आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड के उत्साह के साथ आग पर करीब 12:30 तक काबू पा लिया गया. इसके बाद इलाके में रात तक कुलिंग का भी काम जारी रहा, लिकिन तब तक दर्जनों झुग्गीयां-बस्तियां आग की लपटों में जलकर खाक हो चुकी थीं.
प्रशासन करेगा मामले की जांच
इसके आग की वजह से चलते लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है. वहीं आस पास के लोगों और फायर ब्रिगेड के उत्साह के कारन सभी लोगों को बिलकुल सुरक्षित स्थानों पर लेकर गए. फिलहाल, आग लगने का कारन नहीं पता चला, पर प्रशासन ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल