पटपड़गंज में MCD ऑफिस के पास गत्ते की फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत

फैक्ट्री से निकलते हुए धूंए को देख कर लोग सहम गए और इलाके में हड़कंप मच गया, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर के समय एक इमारत में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि दोपहर करीब 12.57 बजे पटपड़गंज इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में एमसीडी ऑफिस के पास प्लॉट नंबर 432 पर स्थित एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तत्काल बाद मौके पर दमकल विभाग की नौ गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

दिल्ली का पटपड़गंज इलाका औद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। यहां कई फैक्ट्रियां भी संचालित की जाती है। इस एरिया में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।

Madhavgarh Farms

यह भी पढ़े: फौजी पति के ड्यूटी जाने पर ससुर ने छेड़ा, जेठ ने महिला के साथ किया दुष्कर्म

Exit mobile version