Delhi News: दिल्ली सरकार का दिवाली से पहले बड़ा फैसला, पटाखों पर लगाई रोक
Delhi News: दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिवाली से पहले ही पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी है

दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिवाली से पहले ही पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दिल्लीवासियों तक पहुंचाई है।
पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साफ़ लफ़्ज़ों में यह भी कहा है कि पिछले वर्ष व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण को मद्देनज़र रखते हुए पटाखों पर पूर्ण रोक थोड़ी देरी से लगाया गया था जिसके चलते व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इसलिए इस बार सभी व्यापारियों से अपील है कि पूर्ण प्रतिबंध के चलते इस बार किसी भी तरीके का भंडारण ना करें।
पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
ये भी पढ़े:- दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी साज़िश नाकाम, हथियार समेत 6 आतंकियों को दबोचा