दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध, AAP सरकार ने लगाया बैन

दिल्ली में इस बार फिर से केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को जानकारी दी है

दिल्ली में इस बार फिर से केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में एक जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों का उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ये नियम ऑनलाइन पटाखों की बिक्री पर भी लागू है।

गोपाल राय ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी और कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है ताकि लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सके। आपको बता दें कि यह प्रतिबन्ध जनवरी 2023 तक लागु रहेगा।

आपको पता ही है सरकार ने पिछले साल 28 सितम्बर से एक जनवरी 2022 तक दिल्ली में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया था और सरकार ने ‘पटाखे नहीं दिए जलाओ’ अभियान शुरू किया था वही पटाख़े जलाने वालों के खिलाफ क़ानूनी कारवाही की गई थी। पिछले साल की तरह इस साल भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में घर बनवाने के लिए जरूरी हुआ कंपीलिशन सर्टिफिकेट, वर्णा लगेगा जुर्माना

Exit mobile version