दिल्लीदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में इस हफ्ते शुरू होगा ‘Food Festival’, लजीज खाने का उठाएं लुत्फ, फ्री एंट्री

ऐसे में अगर आप भारत के अलावा कोई अन्य देशों के मशहूर जायकों को चखना चाहते हैं तो G20 फूड फेस्टिवल में जरूर विजिट करें

दिल्ली में तकरीबन सभी लोग खाने पीने के शौक़ीन है जिसके चलते पूरी दिल्ली में खाने कि मार्किट ही ज्यादा देखीं जाती है। ऐसे में अगर आप भारत के अलावा कोई अन्य देशों के मशहूर जायकों को चखना चाहते हैं तो G20 फूड फेस्टिवल में जरूर विजिट करें। ऐसे मे दिल्ली नगर परिषद (NDMC) द्वारा राजधानी दिल्ली में G20 फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जो कोई मामूली फूड फेस्टिवल नहीं है, बल्कि G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों का खान-पान आपको यहां दिल्ली में मिलने वाला है।

बता दें कि इस फूड फेस्टिवल की खास बात ये होने वाली है कि जिन देशों के सदस्य इस फूड फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे है वे खुद अपने शेफ, कुक और खान-पान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर आने वाल है ताकि आपको पूरा उसी का स्वाद मिले और इस फूड फेस्टिवल में आपको कई देशों के ऑथेंटिक खान-पान से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

ये है जगह और टाइमिंग

ऐसे में अब बात करें इसकी जगह कि तो ये फूड फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है जहां 11 फरवरी से शुरू ये फेस्टिवल 12 फरवरी तक ही चलेगा और इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रखी गई है। साथ ही इस फूड फेस्टिवल में प्रवेश के लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है क्योकि NDMC द्वारा इसकी एंट्री फ्री रखी गई है।

लाइव देख सकेंगे कुकिंग

हालाँकि, यह फूड फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है और इसीलिए इसकी थीम ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा’ रखी गई है। साथ ही NDMC द्वारा यह भी बताया कि जो G20 सदस्य और अतिथि देश इच्छुक हैं उन्हें खाना बनाने के लिए स्टॉल और साइट पर पूरी सुविधा दी जाएगी। ऐसे में शेफ द्वारा हो रही कुकिंग या लाइव प्रदर्शन काउंटर भी फूड फेस्टिवल का हिस्सा होने कि उम्मीद है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button