26 जनवरी के चलते कितने समय तक बंद रहेगी मेट्रो, जानें DMRC ने क्या कहा
दिल्ली के मेट्रो स्टेशन 25 जनवरी की सुबह 6.00 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगे

26 जनवरी के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मेट्रो स्टेशन 25 जनवरी की सुबह 6.00 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगे।
DMRC ने आज ही यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की।
All Metro parking lots will also remain closed from 06.00 AM on the 25th of January to 2.00 PM on the 26th of January, 2022. This step has also been taken as part of the security arrangements.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 24, 2022
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगी। इस दौरान इन पार्किंग में किसी तरह के वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे। जो वाहन पार्क भी हैं उन्हें भी हटाना होगा।
साथ ही DMRC ने कहा कि 29 जनवरी को Beating Retreat की वजह से Central Secretariat और Udyog Bhawan मेट्रो स्टेशन्स दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा के मद्देनजर और हाल ही में पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सुरक्षा चूक को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस अधिक सतर्कता बरतेगी।
ये भी पढ़े: पति ने पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर की आत्महत्या