दिल्लीदिल्ली एनसीआर

7 साल में पहली बार दिल्ली की हवा दर्ज हुई सबसे साफ, प्रदूषण से मिली राहत!

दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच पिछले 7 साल में अभी तक की सबसे साफ मतलब प्रदूषण मुक्त दर्ज की गई है

दिल्ली में प्रदूषण से तो यहां का एक – एक शख्स परेशान है और इसी की वजह से सभी को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन साथ ही में ये भी देखा गया की इस साल अप्रैल के महीना तक सिर्फ मौसम ठंडा ही नहीं बल्कि दिल्ली वालो के लिए प्रदूषण से राहत देने वाला भी रहा है।

ऐसे में बात करे दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) की तो इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच पिछले 7 साल में अभी तक की सबसे साफ मतलब प्रदूषण मुक्त दर्ज की गई है, जो की एक बहुत अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल 2023 के जनवरी-अप्रैल महीने में एयर क्वालिटी वर्ष 2016 से अबतक यानि कुल मिलाकर 7 साल की अवधि में बेहतर रिकॉर्ड हो गयी है।

ऐसे में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के अनुसार देखे तो दिल्ली में 2023 के पहले चार महीनों में के चलते इसे ‘अच्छी से मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले अधिकतम दिन माने गए हैं। साथ ही पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक भी इस साल जनवरी से अप्रैल तक वायु गुणवत्ता 7 से अबतक की समान अवधि में सबसे बेहतर देखी गयी है।

हालाँकि, पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा प्रदूषण से राहत और दिल्ली की हवा को और भी बेहतर होने का पूरा श्रेण मौसम को दिया है क्योकि इस साल प्रदूषण से मिली राहत की मुख्य वजह मौसम का बदलाव ही है। जहां तेज हवाएं और बीच-बीच में हल्की बारिश की गतिविधियां होने से हवा में प्रदूषण के कण कम हुए हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button