मिंट से पहले पहुंच जाएगी क्राइम सीन पर फॉरेंसिंक टीम, मिली 5 लैब वैन की सौगात
गुरुवार 16 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण में अभी 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस को सौंप दी है

दिल्ली में बहुत सी जगह घटनाये घटती है और उसी के चलते अब एक नई सुविधा लायी गयी है जहां दिल्ली पुलिस का भी काफी इंतजार खत्म हुआ है जिसके बाद उनको मोबाइल फॉरेंसिक लैब मिल गई हैं और गुरुवार 16 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण में अभी 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। वहीं आने वाले दिनों में 10 और मोबाइल फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस को सौंपी जाने वाली है। जिसके बाद शहर में इस चलती-फिरती लैब की संख्या 15 हो जाएगी और दिल्ली के सभी जिलों में इसकी तैनाती से बहुत सुविधा प्रदान होगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के मौके पर इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक लैब दिल्ली पुलिस को सौंप दी है और इससे चलते अब दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में काफी अपग्रेड देखने को मिलेगा।
ऐसे में बात करे तो इस एक मोबाइल वैन की कीमत 55 से 60 लाख रुपये है। साथ ही फॉरेंसिक सबूतों को इकठ्ठा करने और उन्हें प्रिजर्व करने के सभी उपकरणों से ये वैन लैस हैं जिनमे फ्रिज, CCTV कैमरे, माइक्रोस्कोप, डिजिटल कैमरा और फ्लैश लाइट समेत और भी बेहतरीन सुविधाएं है।
हालाँकि, अमित शाह द्वारा कार्यक्रम के दौरान इसके बारे में सूचना दी कि दिल्ली में आज 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब दी गई है जिससे आने वाले समय में फॉरेंसिक जांच में से मदद मिलेगी। ऐसे में शाह ने मोबाइल टैबलेट के द्वारा दिल्ली में पासपोर्ट के सत्यापन के खास प्रोग्राम का उद्घाटन भी किया था।
इसका मकसद यह है कि अब से घर बैठे ही पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हो पायेगी। इससे समय की बचत होगी और दिल्ली में भारत के नागरिकों के लिए पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए अब से 15 दिन की राह नहीं देखनी पड़ेगी और 5 दिन में उनको ऑनलाइन भी मिल जाएगा और कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण