दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण समारोह से नाराज होकर लौटे डॉ. हर्षवर्धन
शपथ समारोह से पहले डॉक्टर हर्षवर्धन समारोह से गुस्से में बाहर निकले। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट मेंबर्स के लिए भी बैठने की जगह नहीं है।

राजधानी दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने 18 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज यानी 26 मई को विनय कुमार सक्सेना ने उप-राज्यपाल की शपथ ली। लेकिन शपथ समारोह से पहले पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन समारोह से गुस्से में बाहर निकले।
बता दें कि हर्षवर्धन विनय कुमार सक्सेना की समारोह में शामिल होने गए थे। हर्षवर्धन के आलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे। लेकिन शपथ लेने से पहले ही हर्षवर्धन गुस्से में बाहर निकले।
दरअसल डॉक्टर हर्षवर्धन को समारोह में बैठने के लिए उचित जगह नहीं मिली। जिसके बाद वह समरोह से बाहर निकल गए। रास्ते में जाते वक्त जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्या बात है सर? तब जवाब में उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट मेंबर्स के लिए भी बैठने की जगह नहीं है।
ये भी पढ़े: भीषण गर्मी के बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी करें निर्देश