दिल्लीहेल्थ

कोरोना की नहीं मिल रही मुफ्त वैक्सीन, केवल चार साइट पर ही शुल्क के साथ सुविधा

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब वैक्सीनेशन की भी मांग बढ़ती जा रही है। दिल्ली के 11 जिलों में एक भी केंद्र पर मुफ्त वैक्सीन अभी तक उपलब्ध..

बता दें कोरोना के मामले बढ़ने के साथ- साथ अब वैक्सीनेशन की भी मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन अभी भी दिल्ली के 11 जिलों में एक भी केंद्र पर ये मुफ्त वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नहीं है। और केवल तीन ही जिलों में ये चार साइट पर ही शुल्क देकर 13 अप्रैल तक ही इस वैक्सीन की ये पूरी सुविधा मिल रही है। और इनमें से आप केवल कुछ ही केंद्र पर मौके पे जाकर इस वैक्सीन के लिए आप आवेदन भी कर सकते हैं।

और साथ ही इस कोविन एप के मुताबिक, बता दें दिल्ली में अभी तक कोरोना की ये तीसरी डोज केवल 21.58 फीसदी ही लोगों को ही लगी है, और जबकि वहीं करीब 78 फीसदी लोग अभी भी इस वैक्सीन का काफी इंतजार भी कर रहे हैं। कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद ही कोविन एप पर इस वैक्सीन की तलाश भी अब लगातार की जा रही है, लेकिन अभी भी इस मुफ्त वैक्सीन का एक भी स्लॉट कही भी उपलब्ध नहीं है।

रविवार को कुल 176 लोगों को ही लगी वैक्सीन
बता दें कोविन एप के अनुसार देखे तो अभी तक दिल्ली में इस रविवार को वैक्सीन के लिए शाम 5 बजे तक केवल 1205 लोगों ने ही इसमें अपना पंजीकरण करवाया है। और साथ ही इनमें से केवल 176 लोगों को ही ये वैक्सीन मिली है।

वैक्सीन मृत्यु दर व रुग्णता पर प्रभावी
अभी रिसर्च से ये पता चला है कि ये कोविड टीकाकरण रुग्णता और मृत्यु दर को भी कम करने में काफी प्रभावी रहा है। और इस दौरान सार्स कोव-2 वायरस के इस ओमिक्रॉन के कारण कई लोग बड़ी संख्या में संक्रमित भी हुए थे। साथ ही अस्पताल में रहने की अवधि और मृत्यु दर भी उन रोगियों में कम थी, जो पूरी तरह से या तो आंशिक रूप से टीका लगाया गया था। और वहीं, गैर-टीकाकृत रोगी भी काफी गंभीर हुए है।

यह हुआ फायदा
– दोनों टीका लगाने वाले 63.5 फीसदी तक है सुरक्षित
– अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि भी काफी कम हुई
– एक टीका लगाने वाले केवल 61.3 फीसदी तक रहे सुरक्षित
– दोनों टीका लगाने वालों को ऑक्सीजन की कम जरूरत पड़ी
– और दोनों टीका लगाने वाले ज्यादा सुरक्षित रहे
– मैकेनिकल वेंटिलेशन की भी जरूरत न के बराबर
– आंशिक रूप से तुलना में मृत्यु दर भी काफी कम

Accherishtey ये भी पढ़े: सिरसपुर में गोली लगने से घायल हुई महिला ने अब तोड़ा दम, जांच अभी जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button