दिल्ली में बंद नहीं होंगी फ्री योगा क्लासेस, केजरीवाल सरकार का लगाया आरोप
राजधानी दिल्ली में सरकार द्वारा चलायी जा रही योगशाला योजना 1 नवंबर यानि आज से बंद हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि इससे जुड़े

राजधानी दिल्ली में सरकार द्वारा चलायी जा रही योगशाला योजना 1 नवंबर यानि आज से बंद हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि इससे जुड़े प्रस्ताव को दिल्ली के एलजी ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है. सरकार की इस योजना के चलते दिल्ली में लोगों को सरकार योग टीचर करवाती थी और लोग मुफ्त में योग की क्लास लिया करते थे।
इसको लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह इल्जाम लगाया कि अफसरों को धमकाकर इस व्यवस्था को बंद कराने का निर्णय दिया गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह बात एलजी के सामने भी उठाई गयी और उनको इससे जुड़ी पूरी फाइल भेजी गयी. उन्होंने कहा कि वे खुद बीते शुक्रवार को एलजी से मिलने के लिए गए थे. दिल्ली सरकार के अनुसार इस मामले में एलजी की ओर से कोई आदेश लघु ना होने के चलते 1 नवंबर से दिल्ली में मुफ्त योगा की क्लास को बंद कर दिया गया.
एलजी ने क्यों नहीं दी मंजूरी?
DPSRU बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की योगशाला सिफारिश करने पर एलजी की अध्यक्षता वाली जनरल काउंसिल के आगे सुधार के लिए रखा जाना था जिसे अब तक LG से स्वीकार नही किया. इस पूरे मामले पर आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट लिखा यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली में आम जनता के लिए योगशाला चलाई जाए, सरकार ने इसका बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफ़सरों को डरा-धमकाकर दिल्ली की योगशाला बंद करने का आदेश दिया गया है. फ़िलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च