11 से 13 फरवरी तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
मरम्मत कार्य के चलते लोगों को 11 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से 13 फरवरी सुबह 9:00 बजे तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा

ओखला ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-II के अंदर रेलवे ट्रैक के नीचे कालकाजी मेन में मरम्मत कार्य चल रहा है। इस मरम्मत कार्य के चलते लोगों को 11 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से 13 फरवरी सुबह 9:00 बजे तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
इस मरम्मत कार्य के चलते ये क्षेत्र प्रभावित रहेंगे-ओखला फेज3, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी बी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्ज़ी मंडी, गढ़ी विलेज, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी, EPDP कॉलोनी, श्रीनिवास पूरी और उसके आस पास के क्षेत्र।
दिल्ली जल बोर्ड ने उपभोगताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार पहले ही पानी का संग्रहण कर ले। दिल्ली जल बोर्ड ने जल उपलब्ध कराने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है तथा उनका नंबर भी दिया है।
Giri Nagar-011-264737202, 26449877
Jal Sadan- 011-29819035 , 29824550, 29810350
Greater Kailash- 011-29234746, 29234747
Okhla Phase 3- 011-26388976, 29941825
Sarita Vihar- 011-29941825
ये भी पढ़ें: खतरे वाले देशों की सूची हुई खत्म, केंद्र सरकार ने जारी किये Covid 19 के नए दिशा निर्देश