
कल पेश हुए बजट में आम लोगों के लिए एक राहत की खबर आयी है। जिसमें कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गयी है।
19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 91.50 की कटौती की गयी है।यानी अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रूपए हो गयी है। वहीँ घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है।
हालांकि देश की सरकारी तेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम्पोज़िट सिलेंडर लेकर आई है। जिसकी कीमत 633.5 रुपये है। आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है।
इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है।इससे पहले भी 1 जनवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रूपए की कटौती की थी।
यह भी पढ़ें: अकेले गाड़ी में मास्क लगाने से जल्द मिलेगी आज़ादी, HC का फैसला