
देश की राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन के नाम से जाने वाली मेट्रो पिछले कुछ वक्त से यात्रियों की अजीबोगरीब हरकत के कारन से काफी चर्चा में है। जिसमें कभी मेट्रो के अंदर बिकिनी पहनकर लड़की तो कभी सीट पर बैठे हुए युवक के मास्टरबेशन करते हुए का वीडियो सामने आने के बाद यात्रियों और मेट्रो प्रशासन को शर्मिंदगी से निकलना पड़ रहा है । हाल ही में यह मामला दिल्ली मेट्रो का ही बताया गया है, जिसमें एक लड़की छोटे स्कर्ट पहनकर मेट्रो के अंदर डांस करते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रील बनाती हुई लड़की छोटी स्कर्ट पहन पंजाबी गाने पर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है। यह वीडियो कम से कम 22 सेकेंड का है और उसके पीछे एक और लड़की आती है और वो भी पीछे से डांस करती है।
लोगों ने दीं ये प्रतिक्रियाएं:
वीडियो को लेकर लोगों ने राय भी दी है। जिसमें इंस्टाग्राम पर आतिफा खान नाम की एक लड़की ने लिखा ‘पीछे वाली दीदी ने हे करके बीन भी बजाई एक दम टाइम पर’। वायरल हो रही स्कर्ट में इस डांस कर रही लड़की को इत्ज ऑफिसिलरॉय नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल