यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इंदौर से भी जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेस-वे को जोडऩे के लिए NHAI फोर लेन हाईवे बना रही है, जिसका काम दो पैकेज में किया आ रहा है और पहला पैकेज देवास से उज्जैन का है

केंद्र सरकार द्वारा बहुत से निर्माण किये जा रहे है और ऐसे में अब एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Greenfield Expressway) से इंदौर (Indore) को जोडऩे के लिए 3622 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

जिसको 177.52 किलोमीटर लंबा नया हाईवे देवास से उज्जैन होते हुए गरोठ तक बनाया जा रहा है। देखा जाये तो इंदौर से देवास के बीच पहले से ही सिक्स लेन रोड भी हुई है इसलिए नया हाईवे देवास के पहले से बनाया जा रहा है जो 2024 के अंत तक इंदौर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।

ऐसे में इस एक्सप्रेस-वे को जोडऩे के लिए NHAI फोर लेन हाईवे बना रही है। जिसका काम दो पैकेज में किया आ रहा है और पहला पैकेज देवास से उज्जैन के लिए 41.42 किलोमीटर का है जिस पर 716 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और जुलाई-21 में काम शुरू होने के बाद इसका काम जुलाई-23 में पूरा होना है। इसीलिए ही 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और दूसरे पैकेज में उज्जैन-गरोठ के बीच 136.10 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जा रहा है जिसपर 2906 करोड़ रुपए कि लागत होगी।

हालाँकि, देवास-उज्जैन हाईवे की तुलना में इस हाईवे का काम काफी देरी से शुरू हुआ था और इसे मई-24 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमे यह काम अभी 15 फीसदी हुआ है। वही इन दोनों ही हाईवे को 17 साल के लिए टोल पर दिया गया हैं।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version