
दिल्ली पुलिस ने सरकारी स्कूलों से सामान चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से स्कूल से चुराया गया सामान भी मिला है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन में सेक्टर 6 स्तिथ एक स्कूल के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी के सम्बन्ध में एक शिकायत दर्ज की गई थी आपको बता दें कि चोरी किये गए सामान में एक सीपीयू और मॉनिटर शामिल था।
इस मामले की जाँच के दौरान और टेक्नोलॉजी की मदद से ब्रिज किशोर को डाबड़ी इलाके से दबोच लिया गया पुलिस की पूछताछ के दौरान ब्रिज किशोर ने बातया उसने मौसिम से 400 रुपए में एक मोबाइल फ़ोन ख़रीदा था और उसकी तलाशी के दौरान उससे एक एचपी स्कैनर और एक प्रिंटर भी बरामद किया गया है।
उसने यह भी बताया कि उसके साथ चोरी में पियूष और सचिन भी शामिल थे उसके कब्जे से एक लेनोवो टैबलेट, प्रोजेक्टर और अपराध में इस्तेमाल की जा रही एक बाइक बरामद की गई है। फ़िलहाल पुलिस और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 4000 रुपये के लिए किया मालिक और मालकिन का क़त्ल, बेटी ने ऐसे बचाई अपनी जान